Karnatka

ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चलाया जा रहा मेरा भारत – स्वर्णिम भारत बस अभियान बैंगलुरू के कुमारापार्क पहुंचा जहां नगर के गणमान्य नागरिकों एवं बीके बहनों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एस. पैराशिव मूर्ति, विश्वश्रैया कॉलेज ऑॅफ इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के प्रिंसपल डॉ. वेनूगोपाल के.आर, सेंटर ऑफ इनवायरमेंट एजुकेशन के साउथ रीजनल डायरेक्टर संतोष सुतार, मल्लिगे ग्रुप ऑफ मेडीकल इंस्टिट्यूशंस के चेयरमैन ए.सी. श्रीराम, व्यासा इंटरनेशनल स्कूल से श्रीनिवास राजू, संस्थान के क्षेत्रिय संयोजक बीके सुरेंद्रन, यूथ विंग के प्लैनिंग कमेटी की मेम्बर बीके भाग्यश्री, बीके विभोर, सबजोन प्रभारी बीके सरोजा, येलहंका के न्यू टाउन सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विजयलक्ष्मी मुख्य रूप से मौजूद थीं।
इस अवसर पर अतिथियों ने अभियान की सफलता के लिये अपनी शुभकामनायें व्यक्त कीं और विश्व में शांति व सदभावना के लिये आध्यात्मिक लीडर की आवश्यकता जताई।
राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के युवा प्रभाग द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान युवाओं को आध्यात्मिक रूप से सशक्त व श्रेष्ठ चरित्रवान बनाने के लिये चलाया गया है, इस अभियान के द्वारा यूनिवर्सिटी कॉलेज, आर.सी. कॉलेज, शेशाद्रिपुरम कॉलेज, एस.जे.पी. कॉलेज, यू.वी.सी.ई. कॉलेज में बीके सदस्यों ने परमात्म अवतरण की जानकारी देते हुये कहा कि परमात्मा शिव अपने अलौकिक ज्ञान और राजयोग से एक ऐसी दुनिया की स्थापना कर रहे हैं जहॉ हर नारी लक्ष्मी एवं नर नारायण के समान होगा, इसके साथ ही अभियान यात्रियों द्वारा ये बताया गया कि आध्यात्मिक मूल्यों की धारणा से ही जीवन में स्थाई खुशी व मन की शांति का अनुभव किया जा सकता है।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *