हैदराबाद के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर से है जिनके द्वारा ऑनलाइन रिफ्रेशिंग संडे इवनिंग टॉक का आयोजन कर फीलिंग गुड विषय पर खास तौर पर चर्चा की गई, इस विषय पर गहराई से बात करने के लिए मुंबई से कॉरपोरेट ट्रेनर बीके डॉ सचिन परब उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयं को अच्छा महसूस करने के कई टिप्स बताए। सेशन के अंत में बीके डॉ. सचिन ने राजयोग का अभ्यास कराया जिससे लोगों ने सुख की, आंतरिक खुशी की अनुभूति की।