मन की खुशी का, शांति का हमारे जीवन जीवन में क्या असर होता है इसके बारे में हैदराबाद के साइकोलॉजिस्ट और मोटिवेशनल ट्रेनर बीके रामाकृष्णा ने सिक्योरिटी पर्सोनल्स को एक सेशन के दौरान बताया ये स्पेशल सेशन सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा मास्टरिंग द माइंड इन क्रिटिकल सिचुएशंस विषय पर आयोजित किया गया था जिसमें बीके रामाकृष्णा मुख्य वक्ता रहे।