कर्नाटक में बेलगावी के लक्ष्मी नगर सेवाकेंद्र द्वारा फादर ऑफ ऑल सोल्स की बड़ी होर्डिग लगाई गई जिसका उद्घाटन हनुमान मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन शंकर किलेकर, बीजेपी लीडर एडवोकेट अनील बेनाके, मिलेट्री हॉस्पिटल के सर्जन लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ विजय कुमार सिंह, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुलोचना, अंगोल रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विद्या, महंतेश नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अंबिका ने किया।
मनुष्य जो भी इन आखों से देखता हैं उसके बारे में तुरंत उसके मन में विचार चलने लगते हैं और कई बार तो सवालों का सिलसिला तक शुरू हो जाता है तभी तो सड़कों पर घर की दीवारें हों या किसी इंस्टीट्यूट का मेन गेट जिधर भी नज़र दौड़ाते हैं कोई न कोई होर्डिग्स व पोस्टर दिख ही जाते हैं… इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सर्व आत्माओं के पिता निराकार परमात्मा शिव का होर्डिग लगाया गया ताकि उस राह में आने जाने वाले लोग भगवान के सत्य स्वरूप के बारे में जान सकें और स्वयं तथा परमात्मा का सत्य परिचय और उनके दिव्य कर्तव्यों के बारे में जानने के लिए सेवाकेंद्र पर संपर्क कर सकें।