कटक में द्वादस ज्योतिलिंगम् आध्यात्मिक मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री प्रताप जेना, विधायक देवीदास सामंतराय, मेयर मीनाखी बेहेरा डिप्यूटी मेयर अजय बारीक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सत्यजीत महंती ने रिबन काटकर किया।
लोगों को आध्यात्मिकता के प्रति जागरूक करने व उनका जीवन मूल्यवान बनाने के उद्देश्य से आयोजित किये गये इस मेले में सबजोन प्रभारी बीके कमलेश, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुलोचना एवं अन्य बीके सदस्यों ने भारत के भिन्न – भिन्न स्थानों पर विराजमान भगवान शिव के ज्योतिबिंदु का महत्व बताया और सबका मालिक एक, परमात्म शक्ति द्वारा आसुरी संस्कारों पर विजय आदि महत्वपूर्ण झॉकियॉ सजाकर परमात्म शिव को याद कर स्वयं को मूल्यवान व सशक्त एवं गुण जानने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसके द्वारा बीके सदस्यों ने आत्म ज्ञान और परमात्म ज्ञान से अवगत कराया और राजयोग के नियमित अभ्यास से खुशनुमा जीवन बनाने का आह्वान किया। मौके पर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा के कुलपति डॉ. श्रीकृष्ण देवराव, अतिरिक्त जिलापाल रघुराम आर. आयर, एसएसडी का निदेशिका सुमित्रा सेनापति, झंजिरीमंगला से शाही सभापति प्रताप कुमार राज, शांति कमेटी के सभापति देवेंद्रनाथ साहू, सबजोन प्रभारी बीके कमलेश, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुलोचना, बीके नाथमल मुख्य रूप से मौजूद थे।