De Addiction and Values for Healthy Society

कर्नाटक के सिरसी में डी-एडिक्शन एवं वेल्यूस फॉर हैल्दी सोसायटी विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें मुम्बई से आये व्यसनमुक्त अभियान के निदेशक डॉ सचिन ने तम्बाकू, शराब व अन्य नशीले पदार्थों के सेवन के दुषप्रभावों को विस्तार से बताते हुए I इससे दूर रहने की सलाह दी ,इस दौरान उन्होंने राजयोग का महत्व भी बताया I
डॉ. सचिन परब व्यसनमुक्ति अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कर्नाटक में पहुंचे थे,उनके पहुंचने पर ब्रह्माकुमारीज़, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब और संतवान महिला वैदकी के संयुक्त तत्वाधान में डी-एडिक्शन और वैज्यूज़ फॉर हैल्दी सोसाइटी पर कार्यशाला विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया I जिसमें 200 प्रतिष्ठित लोगो ने भाग लिया था ,इसी क्रम में एम.ई.एस कामर्स कॉलेज, एम.एम आटर्स कॉलेज, जे.एम.जे कॉलेज में भी कार्यशालाओं का आयोजन हुआ,डॉ. सचिन ने युवाओं को तनाव और व्यसनों के सेवन से बचने के लिए राजयोग मेडिटेशन को जीवनशैली में शामिल करने का आह्वान किया I इन कार्यशालाओं के दौरान सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. वीणा में उपस्थित थी।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *