आज चारों तरफ अनाचार, अत्याचार बहुत बढ़ गया है लेकिन अच्छाईयों के लिए छोटे-छोटे प्रयास यदि जारी रहें तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है। यह विचार अलीगढ़ से आए आयकर आयुक्त सुनील बाजपेयी ने ज़रूरतमंदों के लिए हाथरस में नेकी की दीवार और ज्ञानधारा क्लब द्वारा आयोजित गीता ज्ञान पर विचार गोष्ठी में व्यक्त किए। इस अवसर पर अलीगढ़ के आनंदपुरी कॉलोनी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शांता ने कहा कि गीता मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती है।
नेकी की दीवार के अन्तर्गत लोगों की उन वस्तुओं को स्वेच्छा से ग्रहण करके ज़रूरतमंदों के लिए तिराहा गांधी पार्क पर स्थित आश्रयस्थल पर रखा जाएगा जिसे अपनी ज़रूरत के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने लिए ले जा सकता है। अंत में बी.के. शांता ने अतिथियों को ईश्वरीय पत्रिका भेंट की।