कर्नाटक में दावणगेरे के जिला वकील भवन में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया जिसमें दावणगेरे सेवाकेंद्र प्रभारी बीके लीला, बीके पदमा ने रक्षाबंधन का आध्यात्मिक महत्व बताते हुये कहा कि जब तक परमात्मा द्वारा दिया जा रहा ज्ञान व कर्मां की गुह्य गति की समझ लोगों में नहीं रहेगी तब तक कितने भी कड़े नियम बनाये जाये पापाचार व भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो सकता साथ ही उन्होंने सभी को आत्मिक स्मृति का तिलक लगाया व राखी बॉधी।
इस कार्यक्रम में राज्य पुलिस शिकायत प्रधिकार के अध्यक्ष एवं पूर्व जज ए.एस. पच्चापुरे, प्रधान जिला न्यायधीश एम. श्रीदेवी, जिलाधिकारी डी.एस. रमेश, एस.पी. भीमाशंकर गुलेद, न्यायधीश ए.एस. सलदगी, बीके पदमा एवं बीके लीला समेत अन्य वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।