कर्नाटक के बेलगाम एवं ओड़िशा के कटक की जहां विश्व मृदा दिवस पर सेवाकेंद्र पर कार्यक्रम रखा गया बेलगाम में जहां सबजोन प्रभारी बीके अम्बिका के निर्देशन में हुए कार्यक्रम में एग्रीकल्चर के डेपुटी डायरेक्टर एच डी कोलेकर, एग्रीकल्चरल ऑफिसर आरबी नाइकर की उपस्थिति रही एवं सभी ने धरती माँ के प्रति प्यार, सम्मान और सुरक्ष्या की शपत ली तो वही ओडिशा के कटक में सब-जोन की सह संचालिका बीके सुलोचना ने कृषकों को सम्बोधित करते हुए उन्हें सास्वत योगिक खेती को अपनाने की प्रेरणा दी इस अवसर पर कंटापड़ा ग्राम पंचायत समिति के उप सभापति सुदर्शन राउतराय भी उपस्थित थे।