संस्था के युवा प्रभाग एवं पुणे के पिसोली स्थित जगदम्बा भवन द्वारा एम्प्लिफाइन्ग योर इनर पॉवर थीम के तहत पॉवर ऑफ मेडिटेशन विषय पर विशेष युवाओं के लिए ऑनलाइन वेबिनार रखा गया इस वेबिनार के मुख्य वक्ता रहे मुख्यालय से राजयोग शिक्षक बीके रुपेश जिन्होंने सभी पार्टिसिपैन्ट्स को राजयोग मेडिटेशन को रोजमर्रा की जिंदगी का एहेम हिस्सा बनाने एवं प्रतिदिन इसका अभ्यास करने की अपील की।