तमिलनाडू टीचर्स एजुकेशन विश्वविद्यालय था ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शिक्षा प्रभाग के बीच महत्वपूर्ण एमओयू पर सहमति के बाद दस्तखत किये गये। इस एमओयू में ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा दी जा रही राजयोग मेडिटेशन को कोर्स के रुप में तमिलनाडू टीचर्स विश्वविद्यालय में पढ़ाया जायेगा।
यह एमओयू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ. एन पंचानाथम, रजिस्टार डॉ वी बालाकृशणन, डीन डॉ. एम सुन्दराजन, राष्ट्रिय अन्तराष्ट्रिय एकेडेमी केन्द्र के निदेशक डॉ. एस मनी तथा ब्रह्माकुमारीज शिक्षा प्रभाग वैल्यू एजुकेशन के निदेशक डॉ. बीके पांडया मणि, अडयार वैल्यू एजुकेशन की निदेशिका बीके मुथुमनी, प्रोग्रा कोआर्डिनेटर बीके वासुन्धरा देवी की उपस्थिति में किया गया। अब विश्वविद्यालय में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के राजयोग मेडिटेशन कोर्स को व्यक्तित्व विकास के लिए पढ़ाया जायेगा।