आतंकवाद बनाम अध्यात्मवाद विषय पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान दिल्ली के लोधी रोड सेवाकेन्द्र द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दैनिक जागरण के दक्षिण दिल्ली के चीफ रिपोर्टर अरविन्द द्विवेदी, मोटिवेशनल स्पीकर बीके पियूष, 21 रोहिणी दिल्ली की सेवाकेन्द्र संचालिका बीके रजनी तथा लोधी रोड सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके गिरीजा शमिल हुए। दैनिक जागरण के चीफ रिपोर्टर अरविन्द द्विवेदी ने कहा कि आतंवकवाद जैसी प्रवृत्तियों को अध्यात्म की चेतना से ही बदली जा सकती है।
लोधी रोड सेवाकेन्द्र प्रभारी बीक गिरीजा तथा 21 रोहिणी सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके रजनी ने आध्यात्मिकता को अपने व्यावसायिक तथा पारिवारिक जीवन में भी अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यदि आध्यात्मिकता को ठीक से जीवन में अपनाया जाये तो मनुष्य का जीवन श्रेष्ठ बन सकता है। किसी भी प्रकार की मानसिक प्रवृत्तियां नहीं आ सकती है।