यूनाईटेड नेशन के अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर गॉडलीवुड स्टूडियो, पीस ऑफ माइंड चैनल ने पहल करते हुए शांति का स्थायी रास्ता-आध्यात्मिकता विषय पर ऑनलाईन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें देश व दुनिया के नामचीन लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर ब्रह्माकुमारीज की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बीके जयंति, ग्रेमी अवार्ड से सम्मानित म्यूजिक कम्पोजर रिक्की केज, गांधी ग्लोबल फेमिली के उपाध्यक्ष पदमश्री एसपी वर्मा, सीबीआई के पूर्व निदेशक पदमश्री डी आर कार्तिकेयन, अमेरिका मेडिटेटिव रेडियो निदेशक डॉ. जेना, माउण्ट आबू की वरिष्ठ राजयेग शिक्षिका बीके डॉ. बिन्नी सरीन समेत बड़ी संख्या में सुप्रसिद्ध लोग उपस्थित रहे।