83वीं शिवजयंती के उपलक्ष्य में पाण्डव भवन में संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने रिमोर्ट के माध्यम से शिवध्वजारोहण कर सभी बधाई दी,
वहीं यूरोप एवं मिडिल ईस्ट की निदेशिका बीके जयंती, कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय समेत अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने केक काटकर सभी को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सस्था के सदस्य उपस्थित थे, खास तौर पर विदेशी सदस्यों की इस कार्यक्रम में मुख्य सहभागिता रही।
इसी क्रम में ओम् शान्ति भवन, विश्व नवनिर्माण आध्यात्मिक संग्रहालय तथा आबूरोड स्थित संगम भवन में भी शिवजयंती की धूम देखने को मिली।
यहां भी संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा शिवध्वाजारोहण कर सभी को 83वीं शिवजयंती की शुभकामनाएं दी गई और हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया गया।