दिल्ली के दिलशाद गार्डन सेवाकेंद्र द्वारा गुरू तेग बहादुर हॉस्पिटल में इज़ी मेडिटेशन फॉर मेडिकल प्रोफेशनल्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बीके गीता, बीके नीता और सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस के पूर्व प्रोफेसर डॉ गौरव अग्रवाल मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। डॉ गौरव ने उपस्थित लोगों को अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि किस तरह से राजयोग को हम अपनी दिनचर्या में शामिल कर कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। वहीं बीके गीता ने राजयोग के लाभ बताते हुए योगाभ्यास कराया
कार्यशाला में बीके नीता ने कई प्रकार की गतिविधियां कराई जिसमें सभी ने सहभागिता करके लाभ लिया। इस अवसर पर जीटीबी हॉस्पिटल के एडिशनल मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ राजीव सागर और डॉ राजेश कालरा, डीएनएस सिस्टर रामा श्रीवास्तव समेत चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कई लोग मौजूद थे।