किसी जरूरतमंद की की गयी मदद, चेहरे पर मुस्कान और जीवन में खुशहाली ले आती है, ऐसी ही मुस्कान देखने को मिली वाराणसी के शिवपुर विधानसभा के एक गांव में जहां प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तगर्त बी.पी.एल परिवार की महिलाओं को एल.पी.जी गैस कनेक्शन निशुल्क प्रदान किये गये यह कार्यक्रम सारनाथ में आशापुर गैस एजेंसी द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ के सारनाथ सेवाकेंद्र के बीके विपिन, बीके तापोशी विशेष रूप से आमंत्रित थी
बीके विपिन और बीके तापोशी ने इस दौरान गैस का समुचित और सुरक्षित उपयोग करने की सलाह दी साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा गरीब जनता के हित में किए गये प्रयास की सराहना करते हुए महिलाओं को बधाई दी।