उत्तरप्रदेश में फरूखाबाद के रामनगरिया पांचालघाट में आध्यात्मिक मेला, ब्रह्माकुमारीज़ ने लगाई आध्यात्मिक व व्यसनमुक्ति चित्र प्रदर्शनी I पूर्व मंडल आयुक्त सीताराम मीणा ने रिबन काटकर किया शुभारंभ अपनी शुभकामनायें व्यक्त करते हुये कहा कि ब्रहमाकुमारीज़ संस्थान द्वारा विकारों से मुक्त करके एक सुंदर जीवन जीने की दी जाती है शिक्षा,सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजु ने स्पस्ट किया मेले का उद्देश्य।