गुजरात के मुंद्रा-कच्छ में भगवान महावीर पशुरक्षा केंद्र एंकर वाला अहिंसा धाम के 26वें स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन I ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. सुशीला को मुख्य वक्ता के तौर पर किया आमंत्रित, बी.के. शुशीला ने निराकर परमात्मा शिव पिता का परिचय देते हुये वर्तमान समय उनके द्वारा स्वर्णिम संसार के निर्माण की दी जानकारी I इस दौरान एंकर कंपनी के डायरेक्टर दामजी भाई एंकर वाला ने उन्हें समाज में कीं गई सेवाओं के लिये किया सम्मानित।