महाराष्ट्र में उल्हासनगर में माइंड बॉडी मैडिटेशन सेशन आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के. रानी ने राजयोग का महत्व बताते हुये कहा कि इसके नियमित अभ्यास से जीवन में खुशी एवं शक्ति संचार होने लगता है वहीं बी.के. श्याम ने यह स्पष्ट किया की मन की शक्ति से शारीरिक बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकता है।
यह सेशन नेरल में ब्रहमाकुमारीज़ एवं रायगढ़ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया था जिसका लाभ डाक्टर्स, एडमिनिटेटर्स एवं स्टॉफ के सदस्यों ने लिया।