उत्तराखंड के रिषीकेश सेवाकेंद्र में आयोजित होली का उत्सव रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं एम.डी. डॉ. बी.एम. सोनी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके निर्मला एवं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आरती की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बीके बहनों ने बताया कि हमें होली अर्थात पवित्र बनकर श्रेष्ठाचारी दुनिया लाने में परमपिता परमात्मा शिव की मदद करनी है।