बिहार के माधेपुरा में परमात्म वरदान एवं शक्ति प्राप्ति विषय पर कार्यक्रम, पंचायत समिती की प्रमुख वर्षा देवी, उपप्रमुख धर्मेंद्र कुमार मंडल, सीनियर बिजनेसमेन विनोद अग्रवाल, डॉ. गोपाल कृष्ण सहाय एवं बीके रंजू, बीके माला तथा बीके शोभा समेत सेवाकेंद्र के अन्य सदस्य रहे मौजूद, सदस्यों ने परमात्म शक्तियों द्वारा जीवन में कैसे परिवर्तन लाया जा सकता है इस पर प्रकाश डाला व सकारात्मक विचारों द्वारा खुशनुमा जीवन बनाने की दी सलाह