दिल्ली के राजौरी गार्डन सेवाकेंद्र पर संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी के स्मृति दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें नगर परिषद के सलाहकार सुषमा चोपड़ा, पार्षद पूर्वा, मोती नगर की नगर पालिका सलाहकार सुनीता मिश्रा, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शक्ति, वायुसेना के पूर्व विंग कमांडर जे.एल. मेहता एवं संस्थान के अन्य सदस्यों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कार्यक्रम में बीके शक्ति ने दादी की विशेषताओं का वर्णन करते हुये कहा कि दादी सदा ही ईश्वरीय मत पर चलकर पूरे विश्व में शांति का संदेश फैलाने वाली विश्व शांतिदूत थीं, साथ ही उन्होंने सदा ही अपने श्रेष्ठ कर्मो द्वारा लोगो को भी श्रेष्ठ कर्म करने के लिए प्रेरित करती थी।
इस दौरान अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये और अंत में बीके शक्ति ने अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया।