पश्चिम बंगाल के श्यामनगर में राष्ट्रीय एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बंदेल चर्च से आये फादर टोनी, सिख धर्म एवं 85 मार्गों के अध्यक्ष रविंदर सिंह, मुस्लिम समुदाय के मौलाना साहिद हुसैन मिसाबी, हिंदु धर्म से स्वामी नाट्य रूपा महाराज, बौद्ध धर्म से वें रतनं जयं महस्तवीर, जैन समुदाय से आये किशोर जैन समेत नगर के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।
राष्ट्रीय एकता संघ द्वारा कनकिनारा में संपन्न हुये इस कार्यक्रम में सभी धर्मां के मुखियों ने अपने विचार व्यक्त किये एवं एक परमात्म पिता द्वारा दिये जा रहे ज्ञान से ही विश्व परिवर्तन हो सकता है यह माना।
राष्ट्रीय एकता संघ द्वारा कनकिनारा में संपन्न हुये इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कमला ने कहा कि परमात्म पिता द्वारा दिये जा रहे ज्ञान एवं राजयोग की शिक्षा से ही विश्व परिवर्तन हो सकता है, वहीं सभी धर्मां के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।