राजस्थान के भीनमाल सेवाकेंद्र पर सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में शिक्षाविद् सेमिनार का आयोजन किया गया आदर्श शिक्षक से मूल्यवान समाज विषय पर आधारित सेमिनार में पंचायत समिति के उप प्रधान कस्तुराम प्रजापत, सरदार सिंह ओपावत, मदनलाल शर्मा, नासिक से बीके पुष्पा, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने दीप जलाकर किया।
इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने एक आदर्श शिक्षक के विषय में विस्तार से चर्चा की। वहीं उपस्थित सभी शिक्षकों का श्रीफल, ईश्वरीय साहित्य एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया।