इसी क्रम में ओडिशा के खोरधा सेवाकेंद्र पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षादान में मूल्यनिष्ठा विषय पर आधारित इस कार्यक्रम में एलआईसी अधिकारी अवनी कुमार पटजोशी, प्रो. नारायण राव, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. स्नेहलता मलिक, पीएन कॉलेज के प्रो. गोपाल चंद्र दास, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अनुराधा, बीके गौरी समेत कई स्कूल और कॉलेजस के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे जहां सभी ने अपनी-अपनी शुभकामनाएं दी।