वहीं राजस्थान के भैसवाडा में भी इस दिन पर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर गर्ल्स स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारीज को आमंत्रित किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल भंवरलाल परमार, महाराष्ट्र के नासिक से बीके पुष्पा, भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता, माउंट आबू के पांडव भवन से बीके रवि, ब्रह्माकुमारीज में यूथ विंग के को-ओर्डिनेटर बीके जीतू, बीके संध्या समेत कई विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने नारी शक्ति को बढ़ावा देते हुए नारी का सभी के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत किया।