यूपी के मुरसान में बनकर तैयार हुए नए सेवाकेंद्र ‘शिव अनुभूति भवन’ का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुशवाह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गिर्राज किशोर शर्मा, आगरा सबज़ोन की सह प्रभारी बीके कविता, आगरा सबज़ोन सचिव बीके आश्विना, हाथरस की प्रभारी बीके सीता, शादाबाद सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके भावना, मुरसान सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके बबिता की मौजूदगी में धूमधाम से हुआ।
आगे पब्लिक प्रोग्राम में बीके सीता ने मुरसान निवासियों से ईश्वरीय ज्ञान और राजयोग के अभ्यास के लिए 24 घंटे में से रोज़ाना 1 घंटे निकालने का आग्रह किया तो वहीं बीके कविता ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।