Jabalpur, Madhya Pradesh

ऐसे ही ‘वैन आई चेंज द वर्ल्ड चेंज’ विषय पर संस्थान के मेडिकल प्रभाग और जबलपुर के हितकारनी डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पीटल द्वारा एक्सपैरीमेंटल स्प्रीचुअल वेबिनार का भी आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता ईज़राइल की बीके वर्द और मुख्य अतिथि माउण्ट आबू से बीके डेविड थे जबलपुर से आयोजित इस वेबिनार का संचालन हितकारनी डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पीटल में प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग की अस्टिंट प्रोफेसर डॉ. मोनिका खत्री ने किया।
बीके वर्द एजुकेशन के क्षेत्र में पिछले 30 वर्षो से प्रोफेशनली कार्य कर रही हैं और पिछले 15 वर्षो से राजयोग मेडिटेशन की अभ्यासी भी हैं।