Kavi Nagar

गाजियाबाद के लैमन ट्री बैक्वैट में एचपीसीएल कंपनी द्वारा कर्मचारियों व अधिकारियों के लिये एथिक्स विषय पर आयोजित कार्यशाला में वसुंधरा सेवाकेंद्र की बीके राजेश को व्यख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था।
कार्यशाला में बीके राजेश ने राजयोग मेडिटेशन का महत्व बताते हुये कहा कि जीवन में सफल होने के लिये हमें संतोष, आपसी स्नेह व व्यवहार कुशलता जैसे मानवीय गुणों की आवश्यकता होती है, ये गुण मानव के अंदर निरंतर कम होते जा रहे हैं इसलिये यदि हम थोड़ा समय भी राजयोग का अभ्यास करें तो हमारे जीवन में कई ऐसे गुण आयेगे जो हमें सुख शांति की अनुभूति भी करायेगें व एक निश्चित सफलता की ओर भी ले जायेगें।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *