राजस्थान के भीनमाल में कृषि विभाग के आत्मायोजनांर्तंग रबि किसान गोष्ठी एवं किसान सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कृषि अधिकारी तरूण पाल सिंह, कृषि पर्यवेक्षक हरीश शर्मा, प्रवीण सिंह चंपावत, पूर्व पार्षद गुमान सिंह, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बीके गीता ने किसानों को शाश्वत यौगिक खेती का महत्व बताया एवं राजयोग का अभ्यास कर अपनी फसलों की उत्पादन क्षमता व गुणवत्ता बढाने की बात कही,वहीं अन्य अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
यह कार्यक्रम रानीवाड़ा में भी किया गया जहॉ बीके गीता ने किसानों को संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान समय मनुष्य अपने मूल स्वरूप को भूल चुका है इसलिये प्रकृति के पॉचों तत्व भी अव्यवस्थित व अक्रियाशील से हो गये है यदि हम कुछ देर परमात्मा पिता की याद में बैठकर इन्हें अच्छे प्रकम्मपन दें प्रकृति की व्यवस्था में सुधार लाया जा सकता है।