हरियाणा के पानीपत में स्वस्थ जीवन शैली कार्यशाला एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विधायक महिपाल ढांडा, हरियाणा में भारतीय रेडक्रास सोसाईटी के वाईस चेयरमैन डॉ. मुकेश अग्रवाल, ज्ञानमानसरोवर के निदेशक बीके भारत भूषण, डॉ. जगजीत आहूजा, डॉ. पुष्पा आहूजा एवं डिवाइन ग्रुप की बीग्रेड अधिकारी रोहिनी समेत ओमशांति भवन सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके सुनीता विशेष रूप से उपस्थित थीं।
ब्रह्माकुमारीज स्थानीय सेवाकेंद्र एवं डिवाइन ग्रुप नर्सिंग डिवीजन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किये गये इस कैंप में महिपाल ढांडा ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुये कहा कि अवचेतन मन कभी गलत काम करने की आज्ञा नहीं देता और यह संस्थान अवचेतन मन को जाग्रत करने का महान कार्य कर रही है, वहीं मनोज अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान करके हम अनेक लोगों की दुआयें ले सकते हैं।
इस दौरान बीके भारत भूषण ने संस्थान द्वारा डायबिटिज एवं हृदय रोगों की रोकथाम के लिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी और अनेक प्रकार के रोगों से बचने के लिये मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की बात कही।
कैंप में विधायक महिपाल ढांडा, बीके भारत भूषण समेत अन्य लोगों ने रक्त दान किया जिसके परिणाम स्वरूप करीब बहत्तर यूनिट रक्त संचित किया गया।