राजस्थान के जयपुर सेवाकेंद्र में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल कुमार जैन, प्रादेशिक परिवहन कार्यालय से डी.टी.ओ महेश शर्मा, राजीव विजय, परिवहन निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, घनश्याम राठौर एवं स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चंद्रकला समेत इनाया एन.जी.ओ. के सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस मौके पर वीडियोज के माध्यम से ये संदेश दिया गया कि गाड़ी चलाते वक्त कभी भी मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना चाहिये, साथ ही सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हुये लोगों को बचाने के लिये सी.पी.आर. ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें दुर्घटना ग्रस्त लोगों को बचाने के उपाय बताये गये और अधिकारियों ने भी दुर्घटनाओं का शिकार न हो इसकी विधियां बताईं।
अंत में सभी अतिथियों को बीके चंद्रकला ने ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया व राजयोग के अभ्यास द्वारा मन को एकाग्र रखने तथा काफी हद तक दुर्घटनाओं में कमी लाने का आहवान किया।