हरियाणा के कादमा में आध्यात्म की पावन त्रिवेणी का समागम विषय पर कार्यक्रम माउंट आबू से ज्ञानामृत पत्रिका की सहसंपादिका बीके उर्मिला, समाजसेवी श्यामलाल गर्ग, सिरसा के शांति सरोवर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके बिंदु, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वसुधा एवं गायक बीके कनू की उपस्थिति में हुआ संपन्न
बीके उर्मिला वर्तमान समय में परमात्मा शिव द्वारा दिये जा रहे आध्यात्मिक ज्ञान का महत्व बताते हुये कहा कि जीवन में सबसे बड़ी सफलता स्वयं के साथ एक प्रेम पूर्ण रिश्ते का निर्माण करना सिर्फ अध्यात्मिक ज्ञान द्वारा ही संभव है, बीके बिंदु ने बताया कि दिव्य गुणों की धारणा से जीवन में होता है खुशी का अनुभव।