पानीपत की नवनिर्वाचित मेयर अवनीत कौर ने कहा है कि अपने कार्य भार में विपत्तियों के आने पर वो ब्रह्माकुमारी बहनों से मिलकर खुद को मोटीवेट करेंगी। मौका था हुडा सेवाकेन्द्र शांति भवन में सभी नवनिर्वाचित पार्षदों एवं मेयर के सम्मान का जहां अवनीत कौर ने कार्यक्रम से प्रभावित होकर बीके बहनों का दिल से आभार व्यक्त किया।
वहीं कार्यक्रम में आए पानीपत ग्रामीण हल्का विधायक महीपाल ढांडा ने भी अपनी खुशी ज़ाहिर की और शहर की नई तस्वीर बनाने के लिए नई सोच को बढ़ावा देने पर बल दिया। सभी के सम्मान में सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सुनीता ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान मौजूद अतिथियों ने भी संस्थान के प्रति अपनी शुभआशाएं व्यक्त की। सिजके पश्चात् पानीपत सर्किल प्रभारी बीके सरला ने सभी को पगड़ी व शॉल ओढ़ाकर सम्मान दिया।