ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय स्थित गोडलीवुड स्टूडियो में निर्मित नेपाली ‘टॉक शो‘ नया दिगदर्शन को नेपाल के राष्ट्रीय चैनल ‘नेपाल टेलीविज़न‘ में पिछले कई समय से प्रसारित किया जा रहा है। इस टॉक शो के माध्यम से नेपाल के दर्शकों के लिए की गई सराहनीय सेवा के लिए नेपाल टेलीविज़न की ओर से ब्रह्माकुमारीज़ को सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर नेपाल टेलीविज़न के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र बिस्ता, कार्यक्रम निदेशिका आरती चटौत, महाप्रबंधक गोविंद रोका ने गॉडलीवुड स्टूडिटयो के बंगाली डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष बीके चितरंजन, बीके चेताली एवं काठामांडू सेवाकेन्द्र के वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके रामसिंह को सर्टिफिकेट का सम्मान दिया। इस मौके पर टेलीविज़न के अन्य मुख्य सदस्य भी उपस्थित रहे। जिन्हें संस्थान के सदस्यों ने ईश्वरीय साहित्य भेंट किया।
लोगों को अपनी व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याओं के हल इन आध्यात्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से मिल रहे है और इससे समाज में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।