हरियाणा में सिरसा के शांति सरोवर सेवाकेंद्र द्वारा मानव सेवा ट्रस्ट, दिशा समाज सेवी संस्थान एवं जिला जेल में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया इन कार्यक्रमों में शांति सरोवर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके बिंदू ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में यह पर्व एक रस्म बनकर रह गई है, इसका वास्तविक और अध्यात्मिक संदेश भौतिकता की दौड में लुप्त हो गया है, जिसे समझने की आवश्यकता है. अगर हम यह पर्व अर्थ सहित मनाया जाअें तो मनुष्य पांच विकारो से मुक्त हो सकता है. इस दौरान बीके बहनों ने जेल के डीएसपी वरूण, एसपी अमित भादो, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के संस्थापक गुरविंदर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र भाटीया समेत कैदियों, मानसिक रूप से असंतुलित लोगो को राखी बांधी।
इस पर्व के दौरान बीके बिंदू ने विधायक माखन लाल सिंघला, डियूप्टी कमिश्नर शरणदीप कौर बरार, एडिशनल डियूप्टी कमिश्नर मुनीश नागपाल, हरियाणा सीड कार्पोरेशन के चेयरमेन पवन बेनीवाल, हरियाणा एस.एस बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अमीर चावला समेत शहर के अनेक गणमान्य लोगों को भी पवित्र रक्षसूत्र बांधकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।