हरियाणा में पानीपत के ज्ञान मानसरोवर में ब्रह्माकुमारीज एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में बिजी टू इज़ी विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें लाइन विनय गर्ग, हरियाणा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के चेयरमेन प्रीतम सिंह, लॉयन क्लब के अध्यक्ष के.के. गर्ग, सचिव राजेश गोयल, प्रोजेक्ट मेनेजर लाइन राकेश गर्ग, ज्ञान मानसरोवर के निदेशक बीके भारत भूषण, सुखदेव नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रानी समेत कई बीके सदस्य मौजूद थे।
कार्यशाला में बीके भारत भूषण ने कहा कि इस व्यस्त एवं काम्पीटीशन के समय में आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग का अभ्यास खुशी व शांति का अनुभव कराता है और आत्मविष्वास एवं व्यवहार कुशलता जैसे गुणों का विकास भी होता है. साथ ही अतिथियों ने भी संस्थान के कार्यो की सराहना की।