दिल्ली के के.एन.के इंटरनेशनल होटल में गुरूग्राम के पालम विहार सेवाकेंद्र, परिधी आर्ट ग्रुप व नमो गंगे एनजीओ ट्रस्ट द्वारा पेंटिग वर्कशाप आयोजित की गई. इस वर्कशॉप में परिधी आर्ट ग्रुप के प्रेसीडेंट निर्मल वैध, डायरेक्टर कमल चिन, जनरल सेक्रेटरी डॉ. गौरी श्रीवास्तव, नमो गंगे के चेयरमेन विजय शर्मा, एमीनेंट पेंटर लक्ष्मण कुमार, रक्षा मंत्रालय के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक बीके दिलीप मुख्य रूप से उपस्थित थे।
तीन दिवसीय इस पेंटिंग वर्कशाप में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उर्मिल ने जीवन में सर्व प्रकार की कलाओं का विकास करने के लिये राजयोग द्वारा एकाग्रता की शक्ति को बढाने की सलाह दी वहीं अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।