करनाल में सेक्टर-7 द्वारा कमांडो काम्प्लेक्स, डिस्ट्रीक्ट कोर्ट, रोडवेज, पुलिस काम्प्लेक्स, जिला काराग्रह मे नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मुम्बई से आये डॉ. सचिन परब ने व्यसनों से होने वाले नुकसान बताये एवं इनसे मुक्त होने के लिये ईश्वरीय ज्ञान एवं राजयोग का नियमित अभ्यास करने की बात कही साथ ही पुलिसकर्मियों को नशा न करने व दूसरों को भी नशे से दूर रखने की प्रतिज्ञा करायी।
इन कार्यक्रमों के दौरान करनाल सेक्टर-7 की प्रभारी बीके प्रेम, वरिष्ठ राजयोगी बीके मेहरचंद मुख्य रूप से उपस्थित रहें।