प्लेज टू पॉज सोशल मीडिया के माध्यम से गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा शुरू किया गया अभियान है। वर्तमान महामारी के समय, गलत सूचना का विस्तार हो रहा है, ऐसे समय में उसे अन्य लोगों में फॉरवर्ड करने से पहले कुछ क्षण रूककर सोचना आवश्यक है। इन्ही बातों को मद्दे नजर रखते हुए संस्थान के युवा प्रभाग द्वारा ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया। जिसे मुख्य वक्ताओं में गुरुग्राम स्थित ओम शांति रिट्रीट सेण्टर की निदेशिका बीके आशा, इंडिया और भूटान के लिए यूएन इनफार्मेशन सेण्टर के ऑफिसर इंचार्ज राजीव चंद्रन और विश्व युवा केंद्र के चीफ कंट्रोलर उदय शंकर सिंह ने संबोधित किया। इसी कड़ी में आगे इस वेबिनार को दिल्ली में युवा प्रभाग की ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके अनुसुय्या एवं प्रभाग के कोऑर्डिनेटर बीके रोहित ने उद्बोधित किया।