गुरूग्राम के सेक्टर-18 स्थित एलआईसी ट्रेनिंग सेंटर में नये अधिकारीयों के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के पालम विहार सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके उर्मिल को आमंत्रित किया गया।
बीके उर्मिल ने कार्यशाला में कहा कि राजयोग के नियमित अभ्यास से प्रतिदिन की गतिविधियों में उत्पन्न होने वाले तनाव को कम कर सकते हैं, साथ ही अपनी कार्य क्षमता को भी प्रभावी बना सकता हैं इस दौर अधिकारीयों प्रेसीडियम स्कूल के स्पोटर्स हैड विनोद कुमार ने मैंटल और फिजिकल हैल्थ का महत्व बताते हुए शारीरिक व्ययाम कराया।
अंत में बीके बहनों ने सभी को वैल्यू बैंडस बांधे और प्रतिभागीयों ने बताई गई सभी बातों को डेली लाईफ में इम्प्लीमैंट करने का प्रतिज्ञा की।