Goodbye Diabetes

तन व मन के स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हरियाणा के नारनौल में अलविदा डायबिटीज़ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विधानसभा स्पीकर संतोष यादव, हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान गोपालशरण गर्ग, माउंट आबू से डायबिटीज़लाँजिस्ट बीके डॉ. श्रीमंत साहू, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रतन ने दीप जलाकर किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बीके डॉ. श्रीमंत साहू ने भारत में तेजी से महामारी का रूप ले रही डायबिटीज़ होने का मुख्य कारण नकारात्मक जीवनशैली और अनियमित दिनचर्या को बताया साथ ही इससे निपटने के लिए रजयोग ध्यान, नियमित व्यायाम और नियमित दिनचर्या को एकमात्र उपाय बताया वहीं संतोष यादव ने संस्थान द्वारा समय – समय पर समाज उत्थान के लिए आयोजित किए जाने वालें कार्यक्रमों की सराहना की इस दौरान डॉ. श्रीमंत साहू ने सभी को म्यूज़िक की धुन पर व्यायाम कराया और इसके नियमित अभ्यास की सलाह दी। अंत में बीके रतन ने अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *