आज दुनिया में जितने भी प्राणीमात्र हैं उनमें मानव की बौद्धिक क्षमता और विचार करने की शक्ति उसे सभी से श्रेष्ठ बनाती है और एक श्रेष्ठ समाज के निर्माण के लिए हम सभी को अपने जीवन को नैतिक मूल्यों से सजाना होगा ये उक्त विचार छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव के हैं जो उन्होंने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर सेवाकेंद्र द्वारा नए सेवाकेद्र के उद्धाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने ये भी कहा कि विद्यार्थी जीवन से लेकर जीवन के अंतिम पड़ाव तक नैतिक मूल्यों की आवश्यकता होती है।
बदलते समाज में आध्यात्मिकता का समावेश विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में अंबिकापुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विद्या ने सभी को एक मूल्यनिष्ठ एवं प्रेमपूर्ण समाज के लिए संकल्पबद्ध कराते हुए बड़ी ही युक्ति से बताया कि किस तरह से हम स्वयं को सशक्त बनाकर विपरित परिस्थिति का सामना कर सकते है।
इस दौरान नगरपालिका निगम के डिप्टी मेयर अजय अग्रवाल एवं सीतापुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष शैलेष सिंह, पूर्व सिविल सर्जन डॉ. सुषमा सिन्हा ने भी नए सेवाकेंद्र के शुभारंभ के लिए अपनी बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी। अंत में संस्था से जुड़े लोगों ने राजयोग शिविर से लाभ लेने की अपील की व अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की।