उ.प्र के इटावा में ब्रह्माकुमारीज और शारदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह एवं शिक्षा में आध्यात्मिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नगरपालिका के उपाध्यक्ष भरत पारेता, स्कूल के निदेशक गिरजा शंकर गुप्ता, बीके भारती समेत कई शिक्षकगण मौजूद थे।
बीके भारती से सभा में उपस्थित शिक्षकों से कहा कि आध्यात्मिक शिक्षा से आत्म जागृति होती है और जीवन में नैतिकता बनी रहती है। वहीं अन्य अतिथियों ने कहा कि शिक्षा से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। अंत में वरिष्ठ लोगों ने संस्थान के कार्यों की सराहना की और शिक्षकों को सम्मानित किया।