जब इंसान डर जाता है, या उसमें किसी भी प्रकार का भय है तो उसका इम्यून सिस्टम कमज़ोर हो जाता है और ऐसे वक्त पर हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए इम्यून सिस्टम स्ट्रांग होना बेहद ज़रूरी है भय क्या है और हम इसे राजयोग व सकारात्मक चिंतन द्वारा कैसे समाप्त कर सकें इसकी जानकारी देने का प्रयास दिल्ली के लोधी रोड सेवाकेंद्र द्वारा फेयरवेल टू फियर विषय पर ऑनलाइन वेबिनार के ज़रिए दिया गया।
इस वेबिनार में दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर आर के गोयल, माउंट आबू से गॉडलीवुड स्टूडियो में पीस न्यूज़ विभाग के प्रमुख बीके कोमल मुख्य वक्ता रहे जिन्होंने घटनाओं व व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से बताया कि भय से मुक्ति कैसे मिल सकती है। इस सेशन के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने दर्शकों के कई सवालों के सुंदर जवाब दिए।