ब्रह्माकुमारीज़ के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा सिक्योरिटी पर्सोनल्स के लिए लगातार कई सेशंस कराए जा रहे हैं पिछले बुलेटिन में हमने मास्टरिंग द माइंड इन क्रिटिकल सिचुएशंस विषय पर आयोजित सेशन की बात की थी जबकि इस बार लॉ ऑफ अटै्रक्शन के बारे में माउंट आबू से मोटिवेशनल ट्रेनर बीके कमल ने बताया कि जैसा आप सोचते हैं वैसा आप बन जाते हैं और जैसा आप बन जाते हैं वैसा ही आप अटै्रक्ट करते हैं इसके अलावा इस विषय पर और भी गहराई से प्रकाश डालते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें बताई।