संस्थान के सुरक्षा सेवा प्रभाग से जुडी है संस्थान के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा इस वर्ष ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से राजस्थान पुलिस, उत्तराखंड पुलिस, केरल पुलिस, हरियाणा पुलिस और कुछ सशस्त्र बलों के लिए ईरैडीकेशन ऑफ स्ट्रेस एंड एन्हान्सिंग इनर स्ट्रेंथ विषय पर कई कार्यक्रम आयोजित ये जा रहे है इस श्रृंखला में आगे मेडिटेशन फॉर हैप्पी लाइफ इस विषय पर संस्था के व्यसनमुक्ति अभियान के निदेशक बीके डॉ. सचिन परब और दिल्ली से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कमला ने जवानों को उद्बोधित किया।