जब एक चिकित्सक समाज में सेवा भाव से कार्य करे, निष्ठावान रह प्राणी मात्र के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रह अपने कर्तव्यों का पालन करे तो वही चिकित्सक आम जन के लिए भगवान के समान पूजनीय हो जाता है। लेकिन इन्ही चिकित्सकों का मानसिक संतुलन बना रहना अत्यंत आवश्यक है। चिकित्सकों के मानसिक एवं आध्यात्मिक उत्थान के लिए संस्थान द्वारा अवेकनिंग टू ए न्यू वे ऑफ लिविंग सीरीज में हेल्थकेयर वारिएर्स के लिए लगातार ऑनलाइन सेशंस के तहत हुए आयोजन में मुख्यालय से डायबीटोलोजिस्ट बीके डॉ. श्रीमंत साहू एवं अहमदनगर से सीनियर ऑपठेलमोलोजिस्ट डॉ. सुधा कांकरिया ने सेशन को संबोधित किया। इस सेशन में आगे मुंबई से कॉर्पोरेट ट्रेनर बीके डॉ. ईवी स्वामीनाथन ने हाउ टू बी स्टेबल ऑलवेज इस विषय के तहत दर्शकों को मार्गदर्शित किया।