हाइपर टेंशन आखिर क्या है और यदि ये कोई बीमारी है तो इसके दुष्प्रभाव क्या है और इससे हम स्वयं का बचाव कैसे कर सकें इन तमाम बातों के प्रति आम लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय माउंट आबू के मेडिकल विंग द्वारा वर्ल्ड हाइपर टेंशन डे के उपलक्ष्य में ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर मॉडरेटर बीके श्रीनिधि ने नई दिल्ली के जीबी पंत हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. मोहित गुप्ता से कन्वर्सेशन के ज़रिए हाइपर टेंशन के बारे में विस्तार से जानकारी ली और दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का प्रयास किया।