Mon. Oct 2nd, 2023

आज हरेक के मन में यही प्रश्न है कि अच्छे दिन कब आएंगे व अच्छे दिन आएंगे भी या जीवन में कोरोना जैसी महामारी का संकट हमेशा बना रहेगा इन प्रश्नां से लगातार लोगों में नकारात्मकता बढ़ती जा रही है और जीवन के प्रति उदासीनता व निराशा आती जा रही है ऐसे में दिल्ली के लोधी रोड सेवाकेंद्र द्वारा अच्छे दिन अवश्य आएंगे पॉजीटिविटी अनलिमिटेड विषय पर ई प्रोग्राम का आयोजन कर लोगों में सकारात्मकता और उमंग उत्साह लाने का प्रयास किया गया इस ई प्रोग्राम में अफ्रीका की डायरेक्टर बीके वेदांती और दिल्ली मे जुदा हयम सिनेगॉग के मानद सचिव इज़ेकील इसाक मालेकर ने अपने अनुभव के ज़रिए सदा पॉजीटिव रहने की प्रेरणा दी।
मुख्य वक्ताओं के पश्चात् लोधी रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गिरीजा ने कॉमेंट्री द्वारा राजयोग का अभ्यास कराया तथा मोटिवेशनल स्पीकर बीके पीयूष ने कहा कि नज़र बदलों तो नज़ारे बदल जाएंगे इसलिए सदा सकारात्मक रहें और मुस्कुराते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *